हम आपका स्वागत करते है हमारे Article पर हम समय-समय पर आपके लिए ऐसे Article लेके आते रहते है, जिससे आपकी General Knowledge बढ़ती रहे और यह सारी जानकारी आपको काफी सरल भाषा मे दी जाती है। तो आज का हमारा टॉपिक है कि आखिर ये AI(Artificial Intelligence) क्या है? What is AI in hindi. AI कैसे काम करता है? AI के क्या क्या नुकसान और फायदे है?
बेसक आप सभी आज की Internet की दुनिया मे AI से काफी वाकिफ होंगे इसका प्रयोग हम अपने मोबाइल में करते रहते है Google Assitance, Photo Editing, जैसे कामो में करते रहते है। भगवान ने इंसान को ऐसी दिमागी ताकत दी है जिसे वह कुछ भी कर सकता है दोस्तो यह हम अंदाजा लगा सकते है अपनी आज की Technology को देखकर, आज विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है। हमारे विज्ञान ने इतना विकास कर लिया है कि उसने इंसान की तरह सोचने समझने और उसी की तरह हरकत करने वाले यन्त्र को बना दिया है, इस Advance Technology से बनने वाले यन्त्र को ही AI(Artificial intelligence) कहते है।बहुत से लोग अब भी इसके ज्ञान से वंचित है इसको अच्छे से जानने के लिए इस Article को अच्छे से पढ़े।
AI(Artificial Intelligence) क्या है?
आर्टिफीसियल का अर्थ होता है, कृत्रिम। वह हर चीज कृत्रिम है जिसे इंसान ने अपनी सोच से बनाया है और इंटेलिजेंस का अर्थ होता है सोचने समझने की क्षमता। एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो खुद सोच समझ और निर्णय ले सकती है जो बिल्कुल भी प्राकृतिक नही है वह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है। यह सोचने समझने की ओर सीखने की क्षमता इंसान में प्राकृतिक होती है वह अपने आप ये सब सिख और जान लेता है लेकिन AI में ये सब प्रोग्रम बनाये जाते है, जिससे वह यह सब करने की क्षमता रखता है। ये प्रोग्राम ऐसी कृत्रिम बुद्धि का निर्माण करते है जिससे कंप्यूटर मानव जैसी हरकते और सोच समझने की क्षमता रखता है प्रोग्राम कंप्यूटर में ऐसे सेट किये गए है कि यह मशीन लर्निंग खुद से निर्णय ले सकते है और खुद से ही अपनी सोच को विकसित कर सकते है। ये प्रोग्राम कंप्यूटर में प्रोग्रामर द्वारा सेट किये जाते है वो Computer में Coding करते है और यह coding ज्यादातर Python language में होती है python एक उच्च स्तरीय, सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग भाषा है।
AI(Artificial Inteligence) का पिता किसे कहा जाता है?
जब इंसान कंप्यूटर की खोज के बाद उसने इसे चलाया तो इंसान को इसकी ताकत का अंदाजा हो गया और वो कंप्यूटर की तह तक जाने की कोसिस करने लग गया यह इंसानो में भगवान का दिया गुण है जिससे वह नई नई चीजें सीखने के लिए जिज्ञाशू रहता है और इसी जिज्ञाशा ने AI को जन्म दिया है। 1955 में सबसे पहले John McCarthy ने AI(Artificial intellegence) शब्द का इस्तेमाल किया वो अमेरिकन कंप्यूटर Scientist थे। उन्होंने कंप्यूटर को AI की तरह काम करने के बारे में सोचा था John McCarthy ने 1956 की एक Conference में AI के बारे में बाकी Scientist को बताया था। इसलिए John McCharthy को Father of Artificial Intelligence कहा जाता है।
AI का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है?
AI का प्रयोग आज हर क्षेत्र में किया जाता है AI को हर देश अपना रहा है और इसका Use करके आज हर देश खुद को तरक्की की ओर ले जा रहा है हमारा वर्तमान Artificial Intelligence से घिरा हुआ है अब हर काम AI की सहायता से हो रहे है। आज इंडिया के साथ साथ कई देशों की कपंनियों ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर निवेश किया है और आज हमारे पास ऐसे अनेको सॉफ्टवेयर्स है जिनका उपयोग आम जनता आसानी से कर रही है और अपना काम आसान कर रही है और बहुत से अनुभवी लोग इसका उपयोग करके पैसे भी कमा रहे है,
अगर आप भी बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है तो आप भी आसानी से कमा सकते है।
5 मजेदार AI tool You should try!
आपने Alexa और Siri के बारे में सुना ही होगा ये AI के द्वारा Powered है। Siri एक bot है और Alexa एक Microsoft Cortana है। Siri का इस्तेमाल एपल के डिवाइस में किया जाता है। इनसे हम वो सारे काम speech के द्वारा करवा सकते है जो पहले हम text लिख के करवाते थे। इसके अलावा आज AI का इस्तेमाल गूगल मैप में बड़े ही जबरदस्त तरीके से किया जाता है।
आज हम automobile के क्षेत्र में भी AI का इस्तेमाल किया जा रहा है आज बहुत से व्हीकल ऑटो हो चुके है जो अपने आप से निर्णय लेते है। Tesla कार इसका एक अच्छा उदारहण है AI ऑटोमोबाइल्स का। संक्षेप में बताए तो वर्तमान में AI का उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है।
Artificial Intelligence के क्या फायदे है? What is Advantage of AI?
●AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने वाले Error को कम करने के लिए किया जाता है। यह उन Errors को कम ही नही करता बल्कि सही करने के निर्देश भी देता है कई जगह तो यह खुद ही उनको ठीक करने की क्षमता रखता है।
●AI बहुत ज्यादा तेज है और बहुत Accurate भी है जिससे समय की काफी बचत होती है इसके द्वारा किये जाने वाले कार्य और भरोसा किया जा सकता है इसके परिणाम काफी अच्छे है।
●AI में सबसे ज्यादा Durability है यह बिना थके और बिना ध्यान भटकाए काफी लंबे समय तक सही तरीके से कार्य कर सकता है।
●AI एक अच्छे मेंटर की तरह भी कार्य करता है और बहुत ही अच्छे और लॉजिकल तरीके से suggestion देता है इससे हर Field के बारे में जानकारी आसानी से ली जा सकती है।
AI के क्या-क्या नुकसान है? What is Disadvantage of AI?
AI के आने के बाद इंसान के कार्य खत्म होने लगे है क्योंकि सारे कार्य AI ही कर देता है जिससे जॉबस की कमी हुई है। AI के आने बाद इंसान काफी आलसी हो गया है। AI में कोई इमोशन्स नही है इसलिए यह कब कोई अनर्थ कर दे कुछ पता नही है। AI बहुत ज्यादा मंहगा भी है जिससे हर किसी के पास इसका एक्सेस नही हो सकता है। AI के आने के बाद इंसानो में skills की इम्प्रूवमेंट नही हो पाती है।सबसे बड़ा नुकसान इसमें इंसान का ही है AI कब humans को किसी कारण से अपना दुश्मन मान ले इसका पता नही है ,अगर ऐसा होता है तो यह मानवता कर लिए खतरा है।
इसके फायदे के साथ इसके खतरे से बचने का तरीका भी जल्द ढूंढना चाहिए।
आज आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल से आज आपने AI के बारे में जाना है AI क्या है और कैसे काम करता है? AI क्या Advantage और disadvantage है यह आपने जाना है। AI कब अस्तित्व में आई और AI के पिता कौन है यह सब आज हमने इस आर्टिकल से जाना है। कमेंट करके बताए कि आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और अपने दोस्तों को इसके बारे में शेयर करना न भूले।
0 Comments