NORTON GENIE
पहला AI Tool जिसके बारे में हम बात करेंगे उसका नाम है Norton Genie. आज की डिजिटल दुनिया में हम देखते हैं की बहुत सारे Scam होने लग गए हैं। किसी भी वेबसाइट पर या हमारे फोन में एसएमएस के द्वारा हम किसी Unknown links पर क्लिक कर देते हैं। जिससे हमारे साथ Scam होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसी सिस्टम को रोकने के लिए यह टूल आया। अगर आपको लगता है कि कोई भी लिंक स्कैम से रिलेटेड है, तो आप उस टेक्स्ट को कॉपी करके website पर जाकर कॉपी पेस्ट करके चेक कर सकते हैं कि यह Scam से संबंधित है या नहीं। यह टूल आपको सब कुछ बिल्कुल फ्री में बता देगा।
CLAUDE AI
दूसरा AI Tool जिसका नाम है Claude AI यह Tool बहुत ही सरल है प्रयोग करने मे यह AI टूल बेसिकली काम करता किसी भी डॉक्यूमेंट का Analysis करने के लिए। अगर कोई 100 पेज का डॉक्यूमेंट है और हमारे पास वक्त नही उसको पूरा पढ़ने के लिए, तो हम उस डॉक्यूमेंट को यहाँ डालकर उसके बारे में आसानी से थोड़े समय मे जान सकते है और आसानी से overview ले सकते है हर डॉक्यूमेंट का। इसके साथ ही यह Tool ChatGPT की तरह भी काम करता है, जिससे हम कोई भी जानकारी ले सकते है। यह बहुत ही सरल और शानदार AI Tool है।
ONEPLUS AI STUDIO
अगला जो AI टूल है वह बेसिकली क्रिएटिव लोगों के लिए है जो कुछ क्रिएट करना चाहते है म्यूजिक में इसका नाम है OnePlus AI Studio. यह AI Tool आपके Ideas के द्वारा Music क्रिएट करेगा, आपको केवल यहां text द्वारा अपना idea देना है कि मुझे इस प्रकार का म्यूजिक चाहिए यह अपने आप आपको एक म्यूजिक तैयार करके दे देगा और इसके अलावा आप यहां AI Generated वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं।
MICROSOFT DESIGNER
अगले AI Tool के बारे में बात करने से पहले हम बता दे कि अगर आप अपने दिमाग मे कोई इमेज सोच रहे है, की ऐसी इमेज होनी चाहिए, या अपनी दिमाग में जो कुछ सोच रहे है, उसकी इमेज आपको चाहिए तो आपको केवल उस टेक्स्ट को लिख ना है जो-जो आपके दिमाग मे चल रहा है और यह आपको कुछ ही देर में वैसी इमेज तैयार करके दे देगा। अगर आपको कोई पोस्टर बनाना है, या कोई नक्सा बनाना है, कोई भी इल्लुस्टर बनाना है, तो यह टूल आपके लिए ही है। इस Tool का नाम है Microsoft Designer है ना कमाल का AI Tool और सबसे बड़ी बात यह Tool बिल्कुल फ्री टूल है दोस्तो।
GPTZero
अगला जो टूल है वह कंटेंट राइटर के लिए है, अगर हमें कोई कंटेंट लिखवाना है तो हम किसी कंटेंट राइटर से कंटेंट लिखवाएंगे अगर वह हमें कंटेंट प्रोवाइड करता है तो हम कैसे विश्वास करें कि यह कंटेंट AI-Generated है या Human के द्वारा लिखा गया है। तो इसी को चेक करने के लिए यह AI Tool है जिसका नाम है GPTZero. यही नही यह Tool आपको यह भी बताएगा कि अगर कंटेंट AI-Generated है तो AI कैसे लिखता है, या ह्यूमन ने लिखा है तो वह कैसे लिखता। Basically यह Human और AI द्वारा लिखे कंटेंट को Differentiate करने के लिए है। यहां आप 5000 तक के word तक का कंटेंट चेक कर कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये सारे के सारे AI Tool बिल्कुल फ्री है और आप आसानी से इनको Use कर सकते हैं। इनका प्रयोग करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप इसको प्रयोग आसानी से अपने एंड्राइड फोन में कर सकते हैं। आपने देखा है कि AI के आने के बाद सारे के सारे काम बहुत आसान हो चुके हैं। AI की सबसे बड़ी बात यह हर किसी के द्वारा प्रयोग की जा सकती है। तो क्यों ना इसका प्रयोग करे और जी ज़िन्दगी को आसान बनाये। आपको यह Article कैसा लगा, हमे जरूर बताएं।
0 Comments