How to port jio to bsnl: (Jio सिम पोर्ट करने का तरीका online)

दोस्तों आज हम जानेंगे jio sim को BSNL sim में कैसे port करे। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि बीते कुछ दिनों मे jio ने रिचार्ज को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग अब सर्च कर रहे है how to port jio to bsnl आज इस आर्टिकल में हम इसी जानकारी को जानेंगे कि आखिर कैसे करते है सिम को पोर्ट।

how to port jio to bsnl steps


bsnl recharge plan 2024

bsnl recharge plan 2024 unlimited calls

दोस्तों बीएसएनल में पोर्ट करने से पहले हम पहले जान लेते हैं कि आखिर बीएसएनल रिचार्ज प्लान है क्या है। प्लान में क्या-क्या देखने को मिल रहा है यह जिओ या बाकी अन्य से कैसे बेहतर है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं BSNL ऐसा क्या प्लान दे रहे हैं जिसकी वजह से सभी लोग सिम को पोर्ट करवा रहे हैं।

BSNL recharge plan 2024 details

click here..

मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करें

दोस्तों आइए जान लेते हैं पहले कुछ जरूरी सूचना जब भी आप अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाते हैं तो पहले आपको 30.09.2024 तक बिल्कुल फ्री में सिम दिया जाएगा जिसमें रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त मिलेगा आपको यह बहुत अच्छी बात है आपके लिए। 

आइए जानते है 

How Does Internet Work? Internet Explained in Hindi

how to port jio to bsnl steps के बारे में

Step 1.) UPC (unique porting code) प्राप्त करे:-

यूपीसी कोड प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 1900 पर एक SMS भेजना है और SMS का जो फॉर्मेट रहेगा वह इस प्रकार से रहेगा "PORT write No."(e.g. PORT 98********)

आपको upc कोड मिल जाएगा जो 15 दिनों तक valid रहेगा। या आप 1900 पर कॉल कर सकते है और आप जानकारी दे सकते है।


Step 2.) BSNL CSC या रिटेलर के पास जाए:-


आपको सिम को BSNL में port करवाने के लिए अपने नजदीकी bsnl csc(ग्राहक सेवा केंद्र)/रिटेलर के पास जाना होगा जो सिम को पोर्ट करता है यह आपको आसानी से मिल जाएगा और फिलहाल दोस्तो bsnl में पोर्ट बिल्कुल मुफ्त में हो रहा है तो इसके लिए आपको कोई भुगतान नही करना। अपनी वैलिड Id दे और नया सिम प्राप्त करे।


Step 3.) New SIM card मोबाइल में कब डाले:-

आपको BSNL का नया सिम दिया जाएगा उसको पोर्टिंग की इजाजत मिलने पर आपको अपने मोबाइल में डालना होगा यह आपको BSNL के द्वारा बता दिया जाएगा। बाकी इसमें 2 से 3 दिन लगते है।


Step 4.) Helpline No.


अगर आपको किसी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है यो आप Helpline No. 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते है या आप 1503 helpline No. पर कॉल कर सकते है आपकी जो भी परेशानी है वो बताए।

Online paise kamaye

जरूरी चीजें:-

       ● जो सिम पोर्ट करवानी है वो मोबाइल फ़ोन में साथ लेकर जाए जब आप CSC सेंटर में जाये

       ● जो सिम पोर्ट करवानी है उसमें SMS रिचार्ज होना आवश्यक है जिससे पोर्टिंग SMS भेजा जा सके।

       ● अपनी वैलिड ID साथ लेकर जाए जैसे आधार कार्ड 















1 Comments

Learn to look inside yourself

No recourse has been taken in any of the content on this website, it is the author's own ideas.