टेलीग्राम क्या होता है इन हिंदी क्या टेलीग्राम पैसा देता है क्या टेलीग्राम safe है Telegram se earning kaise kare टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके what is telegram app used for?
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने की बहुत सारे प्लेटफार्म है। उनमें से एक प्लेटफार्म है टेलीग्राम, दोस्तों टेलीग्राम का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप इसे अपने फोन में प्रयोग करते होंगे। दोस्तों आज आप जान के हैरान होंगे कि आप टेलीग्राम से किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं जानिए 10 तरीको के बारे में बहुत आसानी से। आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसे ही जुड़े कुछ प्रचलित सवालों के बारे में जो गूगल पर सर्च किये जाते हैं जैसे टेलीग्राम क्या होता है इन हिंदी क्या टेलीग्राम पैसा देता है क्या टेलीग्राम सेफ है टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए टेलीग्राम से पैसा कमाने के 10 आसान तरीके। तो दोस्तों इसी प्रकार की सभी सवालो के बारे में हम आज बात करेंगे कि टेलीग्राम से किन-किन साधनों की जरूरत होती है। पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं उसके तरीके कौन-कौन से हैं तो इन सभी चीजों के बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे।
टेलीग्राम क्या है?(What is Telegram in hindi)
दोस्तों टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिस प्रकार से व्हाट्सएप है इसके साथ-साथ हम टेलीग्राम पर टेलीग्राम चैनल भी बना सकते हैं टेलीग्राम पर फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स भी का जाती है। टेलीग्राम एक एंड टू एंड एंक्रिप्शन मैसेजिंग प्लेटफार्म है। टेलीग्राम इंटरनेशनल रूप से लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए कौन-सी चीजें जरूरी है?
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें निम्लिखित है:-
● मोबाइल या लैपटॉप जिसपे आप आसानी से टेलीग्राम को install कर सके
● इंटनेट कनेक्शन
● टेलीग्राम चैनल बनाये
● चैनल चलाने के लिए अच्छा Content
● Consistency
Telegram से पैसे कैसे कमाए आसानी तरीको से-
दोस्तो आप जानकर बहुत हैरान होंगे कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है? देखिए दोस्तो टेलीग्राम से पैसे एक तरीके से नही कमाए जाते है इसके अनेक तरीके है जिनमे से 10 best तरीके पैसे कमाने के बारे में हम आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए जानते है 10 आसान तरीको के बारे में जो टेलीग्राम से पैसे कमाने में बहुत कारगर है:-
Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike
Paid Post को Publish करके:-
दोस्तों आप अपनी टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट को पब्लिश करके भी पैसा कमा सकते हैं देखिए दोस्तों आज के समय में बहुत सारे ऐसे कंटेंट क्रिएटर है बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर्स हैं जिनको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है जिसके लिए वह बहुत सारे ऐसे लोगों से कांटेक्ट करके आप अपनी उनकी पोस्ट को अपनी टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं देखिए दोस्तों में एक ब्लॉगर हूं तो मैं भी अपने बहुत सी पोस्ट को टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करवाता हूँ जिनके लिए उन्होंने मुझको $89 तक चार्ज किया है आप भी अपनी टेलीग्राम चैनल पर दूसरे क्रिएटर के कंटेंट को पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है पैसा कमाने का।
Ads को sell करके:-
देखिए दोस्तो अगर आपके चैनल पर अच्छी पब्लिक है तो बहुत सारी कंपनियां है जो अपनी advertisement को दूसरे चैनल पर sell करते है जिससे वो आपको अच्छा खासा पैसा देते है आप अपने चैनल पर ads का promotion करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है टेलीग्राम चैनल पर किसी product, service या ads का promotion करके अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं
टेलग्राम से पैसा कमाने का यह बहुत ही प्रचलित ऑप्शन है।
एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) के द्वारा:-
दोस्तों टेलीग्राम से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन और सबसे आसान तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग दोस्तों आज बहुत सारे क्रिएटर Affiliate Marketing के द्वारा बहुत अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर रहे हैं दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे जहां पर आपको product सेल करना होता है उसको अपनी टेलीग्राम चैनल पर पब्लिश करना है और जब आपके चैनल की पब्लिक उन पर क्लिक करके जो product उनको पसंद आता है उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको कुछ पर्सेंट कमीशन मिलती है तो इसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बहुत सारे प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ज्यादा आसान और बहुत ज्यादा प्रचलित तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको किसी अमेजॉन या किसी अन्य अकाउंट पर एफिलिएट अकाउंट ओपन करना पड़ता है जिससे कि आपको एक लिंक दिया जाता है जो लिंक उस पार्टिकुलर प्लेटफार्म से संबंधित होता है और जो प्रोडक्ट उस पार्टिकुलर प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते हैं उस लिंक के माध्यम से आपकी पब्लिक आती है और product buy करती जिससे कि आपको कमीशन के द्वारा पैसा मिलता है।
Telegram Bots के द्वारा पैसे कमाना:-
टेलीग्राम बोट्स एक टेक्नोलॉजिकल सॉफ्टवेयर है जो टेलीग्राम पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा क्रिएट किया जा सकता है टेलीग्राम बोट्स एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर है जिसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से डिफीकल्ट टास्क कंप्लीट करवाए जाते हैं। टेलीग्राम बोट्स कि मदद से आप प्रोडक्ट और सर्विस को sell कर सकते हैं जिससे कि आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है टेलीग्राम बोट्स टेलीग्राम पर बिल्कुल फ्री में बनाए जाते हैं इसको बनाने के लिए आपको सीखना पड़ता है की कैसे टेलीग्राम बोट्स बनाये।
Apps Referring करके पैसा कमाना:-
दोस्तों आज की टेक्नोलॉजिकल दुनिया में ऐसे बहुत सारे apps है जिनको हम रेफर करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए दोस्तों आपको पहले referring app को खुद use करके देखना है ताकि आपकी पब्लिक को किसी प्रकार की समस्या ना आए अगर आपको सब कुछ बिल्कुल सही लगता है जेनुइन प्रोसेस लगता है तो आप एप्लीकेशन का लिंक अपने चैनल पर तो डालना है जिससे कि आपकी genuine पब्लिक उस application को इंस्टॉल करती है आपके लिंक के द्वारा जिससे आपको अच्छी खासी पेमेंट रेफरिंग के द्वारा मिलती है यह कमाई का बहुत खतरनाक तरीका है जिनके चैनल पर अच्छी पब्लिक है, बहुत अच्छे तरीके से कमाते हैं और Referring Apps बिल्कुल आसान और सरल तरीका है पैसा कमाने का।
Link Shortening के द्वारा पैसा कमाना:-
दोस्तों लिंक शार्टनिंग से पैसा कमाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस द्वारा approved वेबसाइट की पोस्ट को अपने टेलीग्राम चैनल पर पब्लिश करना है जिससे कि आपकी पब्लिक उस लिंक पर क्लिक करके उसे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ती है और उस ब्लॉग पोस्ट पर कुछ गूगल ऐडसेंस द्वारा कुछ एडवर्टाइजमेंट शो की जाती है जिस पर क्लिक करने पर पैसे मिलते हैं
Telegram Channel का Promotion करके:-
दोस्तों आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अन्य किसी दूसरे टेलीग्राम चैनल का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं दोस्तों जब आपकी टेलीग्राम चैनल पर एक अच्छी खासी पब्लिक है और जब यह बात दूसरे टेलीग्राम चैनल को पता लगती है तो वह अपने टेलीग्राम चैनल का प्रमोशन करवाने के लिए आपके साथ कांटेक्ट करते हैं और एक एग्रीमेंट स्थापित करते हैं ताकि आपकी पब्लिक को पता लग सके कि यह भी एक टेलीग्राम चैनल है जिस पर किसी पार्टिकुलर फील्ड के बारे में जानकारी दी जाती है और चैनल को पब्लिक के साथ जोड़ सके।
Telegram Channel को बेचकर पैसे कमाना:-
दोस्तों अगर आपके पर्सनल टेलीग्राम चैनल पर मेंबर्स की संख्या बहुत ज्यादा है तो आप ऐसी सिचुएशन में उसको अपनी चैनल पर प्रमोशन करके उस टेलीग्राम चैनल की पब्लिक बढ़ाकर Telegram channel को sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप पास टेलीग्राम चैनल है और आपके पास उसे चैनल पर काम करने के लिए समय नहीं है तो आप अपने चेनल को Sell करके भी पैसा कमा सकते है ऐसे बहुत सारे क्रिएटर है जो टेलीग्राम चैनल को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Website/Youtube या अन्य Social Media प्लेटफार्म पर traffic भेजकर पैसा कमाए:-
दोस्तों बहुत सारी नई Website/Youtube channel है या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स है जहां पर लोगों को अपने ट्रैफिक या अपने फॉलोअर या अपने सब्सक्रिप्शन को बढ़ाना होता है ऐसे में उनको ऐसे लोगों के पास जाना पड़ता है जिनके पास से पहले सी अच्छी खासी पब्लिक होती है ताकि वह एक एग्रीमेंट स्थापित करके उनकी पब्लिक को अपनी website/Youtube या अन्य सोशल मीडिया के बारे में बताकर अपने फॉलोवर को बड़ा सकते है।
Subscription Fee के द्वारा पैसा कमाना:-
दोस्तो अगर आप एक genuine और सॉलिड कॉटेन्ट क्रिएट करते है तो आप सुब्क्रिप्शन fee के द्वारा भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अच्छी कंटेंट को पब्लिश करना है और जब लोगो को पता लगता है कि उस इनफार्मेशन के बारे में तो वो आपके प्रीमियम चैनल पर आते है ऐसे में उनको प्रीमियम चैनल में join होने करने के लिए आप सिब्क्रिप्शन Fee चार्ज कर सकते है यह भी एक अच्छा और सरल तरीका है टेलीग्राम से पैसा कमाने का।
Bina Paise Lagye Paise Kaise Kamaye? जानिए इंटरनेट से पैसे कमाने के 5 तरीके- घर बैठे कमाए Online पैसे click here
Telegram Channel से पैसा कमाने से सम्बंदित FAQ:-
Que1.) Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?
Ans.) Telegram पर सबसे ज्यादा लोग Movie, Webseries, Study material आदि के लिंक सर्च करते है।
Que2.) Telegram Channel को बेचकर कितना पैसा कमा सकते है?
Ans.) Telegram Channel को बेचकर आप ₹10,000 से ₹30,000 कमा सकते है।
Que3.) क्या Telegram Channel से पैसा कमाना legel है?
Ans.) हां,Telegram से पैसा कमाना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको बस महनत और अच्छे तरीके से काम करने की जरूरत है।
इसे भी जाने:-
दोस्तो टेलीग्राम से आप बेशक़ अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही और strategic तरीके से काम करना होगा और धैर्य कर साथ काम करना होगा तभी आप आसानी से पैसा कमा पाओगे।
तो आज इस आर्टिकल से आपने Telegram se paisa kaise kmaye 10 best trike se, Telegram kya hota hai, what is Telegram app used for in hindi, इन विषयों के बारे मे जाना। अगर आपके मन मे इसके अलावा कोई सवाल है तो आप हमें comment करके बताए या viikii13r@gmail.com पर हमे सूचित करें हम जल्दी से जल्दी आपको solution देंगे।
0 Comments