What is Meta AI on Whatsapp? Meta AI whatsapp Update क्या है?

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करेंगे कि Whatsappb Meta AI क्या है? Whatsapp पर Meta AI से सवाल कैसे पूछते है? हम आज जानेंगे कि Whatsapp Meta Update kya hai? यह फीचर फिलहाल iphone में नही आया है लेकिन आप अपने एंड्रॉयड में देखे तो व्हाट्सएप पर जाकर तो यहां पर एक ऑप्शन आया। अगर आप इसको थोड़ा सा क्लोज करके देखे तो यहां पर एक ऑप्शन दिख रहा है यह Ring जैसा ऑप्शन क्या आया है? 

What is Meta AI on Whatsapp? Meta AI whatsapp Update क्या है?

लोग कंफ्यूज है अगर इस पर टाइप करते हैं तो क्या होगा। दोस्तो यह Ring जैसा ऑप्शन WhatsApp Meta AI है। अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि यह whatsapp meta ai update ka kya meaning hai? हम आज जानेंगे कि यह whatsapp meta ai update india में आया है इसका कैसे use करते है। यह AI whatsapp meta update बहुत पहले ही announce हो गया था। इससे पहले यह फीचर फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर भी आ चुका था और अब यह whatsapp meta ai के रूप में व्हाट्सएप्प पर भी आ चुका है तो इसको बहुत आसान तरीके से समझने की कोसिस कर लेते हैं यह क्या है व्हाट्सएप पर जो ऑप्शन आया है और यह बहुत प्यारी चीज मैं आपको सच बताऊं यह बहुत ही अच्छी चीज है और हमारे तो बहुत ज्यादा काम आने वाला फीचर है वैसे तो आप को इसके नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि यह व्हाट्सएप्प मेटा आई अपडेट क्या है? AI तो अब हर जगह पर अपना वर्चस्व जमा रहा है अब AI व्हाट्सएप पर आ गया है आप जब व्हाट्सएप टर्न ऑन करते हैं तो आप देखोगे यहां कुछ इस तरह का ऑप्शन दिख रहा है यह हमारा खुद का असिस्टेन्ट मिल गया है व्हाट्सएप्प पर जो कुछ भी हमे जानना है हम यहां से जान सकते है गूगल पर जाने की जरूरत नही है। जब आप अपने व्हाट्सएप्प को ओपन करते है तो यह ऑप्शन आपको अपने होम स्क्रीन पर ही देखने को मिलेगा अगर यह आपके फ़ोन में नही दिख रहा तो अपने व्हाट्सएप्प को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर ले और इसके बाद भी नही होता तो आपको wait करना पड़ेगा कुछ दिन, आप इस अस्सिटेंट से कुछ भी पूछ सकते है जैसे 

Whatsapp Meta AI कैसे काम करता है?

अगर आप गूगल पर सर्च करते है Is blogging dead? यह आप नीचे देख सकते है की गूगल ने आपके सामने कई रिजल्ट दिखा दिए है अब हम यही सवाल whatspp meta ai से पूछेंगे जवाब आप नीचे देख सकते हो फोटो में। 

What is Meta AI on Whatsapp? Meta AI whatsapp Update क्या है?

तो इससे पता चलता है कि whatsapp meta ai सभी search engine से डेटा कल scan करता है और फिर डेटा को summarize करके यहां दिखाता है। इसके अलावा यह स्टूडेंट, आम आदमी, हर इंसान के लिए फायदेमंद है जिसके बारे में भी जानना हो यह आसानी से बता देगा जैसे अगर स्टूडेंट को स्कूल में होमवर्क मिला है कि पांच पानी मे रहने वाले जीवो के बारे में बताए तो यह आसानी से उनका जवाब आपको दे देगा इसके अलावा आपको ट्रैन के बारे में जानना है, flight के बारे में जानकारी लेनी है यह लिंक से साथ आपको पूरी जनकारी दे देगा बस आपको बुक खुद करनी है पैसे यह नही देगा इसके अलावा अन्य फील्ड की जानकारी लेनी है, अगर  आपको कुछ खरीदना है जैसे आपको मोबाइल खरीदना है 7000 तक का तो आप लिख दे android phone under 7000 तो  यह आपको सब इनफार्मेशन दे देगा लिंक के साथ इसके अलावा आप इस whatsapp AI meta से कुछ भी पूछ सकते है। अगर आपको gym diet का पता करना है तो आप यहां लिख के जान सकते है यह आपको पूरे week की डाइट प्लान बता देगा और किसमे कितना प्रोटीन, carbohydrate etc है सब बता देगा। यह meta ai अपडेट इंस्टाग्राम, facbook और अब व्हाट्सएप्प पर भी आ गया है यह तीनों एक ही चीजे है को हर जगह आपको जानकारी देने के लिए उपलब्ध है।

यह व्हाट्सएप्प मेटा आई Llama 3 लैंग्वेज पर based है अगर आपको कोई टेक्निकल नॉलेज है तो आप यह आसानी से समझ सकते है बाकी कुछ भी इवेंट पूरी दुनिया में कहीं भी घुमो यानी कि यह पूरी इनफार्मेशन जितने भी सर्च इंजन है सबसे इनफार्मेशन लेकर आपको दे देता है। मतलब कुछ भी पूछ सकते हो एंटरटेनमेंट परपज के जरिये भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते है यह व्हाट्सएप्प मेटा आई बहुत ही अमेजिंग चीज है और इसके अलावा कुछ जानकारी आपको चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिख देना बाकी इसे आप क्या लिखवाना चाहते हो वह भी मुझे बता देना आपका जवाब मेरे लिए मोटिवेशन होता है और मैं ज्यादा अच्छा कंटेंट क्रिएट करने की कोसिस करता हूँ।

Que.1) 5 मजेदार AI टूल कौन-कौन से?

Ans.) 5 AI टूल्स के बारे में जानने के लिए यह page देखे

Que.2) क्या आई हमारे लिए खतरा है? 

Ans.) AI को के बारे में इस पेज पर सब कुछ बताया गया है, इसके फायदे इसकी हानी सब जानने के लिए यह पेज देखे



0 Comments

Learn to look inside yourself

No recourse has been taken in any of the content on this website, it is the author's own ideas.