PhotoShop
आज की डिजिटल दुनिया में एडोब फोटोशॉप के बारे में लगभग सभी को पता होगा, आज के समय मे हर इंसान computer user है, जो नही है उनके लिए ये शब्द नया हो सकता है।
फोटोशॉप एक एडोब कंपनी ने बनाया है। जो की इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। फोटोशॉप को दो बन्दों ने मिलकर बनाया था, जिनका नाम था थॉमस और जॉन उन्होंने फोटोशॉप को 1988 में बनाया था, फोटोशॉप बेसिकली हर प्रकार की इमेज को एडिट करने के लिए बनाया गया था।
फोटोशॉप में विभिन्न प्रकार के टूल होते हैं, जिनका प्रयोग करके हम इमेज में अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं। यह आप पर डिपेंड करता है कि आप उन टूल्स के बारे में कितनी जानकारी है। फोटोशॉप डिजिटल ग्रैफिक्स की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। मुख्य रूप से देखा जाए तो फोटोशॉप का प्रयोग एल्बम बनाने के लिए किया जाता है, फोटो बनाने के लिए किया जाता है, पोस्टर बनाने के लिए किया जाता है और विभिन्न प्रकार की बुक के कवर डिजाइन करने के लिए भी इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है।
फोटोशॉप की विशेषताएं
● फोटोशॉप में हम फाइलों को आसानी से वेब पेज में डाल सकते हैं।
● मुख्यतः हम देखते हैं की फोटो की बहुत सारी एक्सटेंशन होती है जैसे Bitmap, PDF, JPG, PNG इत्यादि हम फोटोशॉप में इस हर एक एक्सटेंशन में फोटो को सेव कर सकते हैं।
● फोटोशॉप में इमेज पर लेयर के साथ काम किया जाता है और लेयर के माध्यम से इमेज को अलग-अलग हिस्सो में बांटकर या उसे ungroup करके उस पर काम करते है।
● फोटोशॉप से इमेज के size को बड़ा ,छोटा और इमेज को rotate किया जाता है।
● फोटोशॉप में बहुत से टूल्स दिए होते है, जिनसे इमेज में इफेक्ट्स दिया जाता है।
● फोटोशॉप में किसी नापसन्द कार्य को अनडू ऑप्शन से हटाया भी जा सकता है।
● फोटोशॉप में इमेज को पुरानी दशा में लाने के लिए हिस्ट्री पैलेट दी हुई होती है।
PSD (Photoshop Document) और PSB ( Photoshop Big) फ़ाइल क्या है
फोटोशॉप में .PSB (Photoshop Big) बड़े डॉक्यूमेंट फॉरमेट के लिए किया जाता है। इसमें फ़ाइल size 4 बिलियन GB से भी ज्यादा होता है। Photoshop Big में Height और Width 300,000 pixels तक होती है। यह large-scale projects के लिए उपयोगी है।
Versions of Photoshop
फोटोशॉप का पहला वर्जन feb 1990 में लांच किया जो था Phtoshop 1.0 उसके बाद Photoshop 2.0 , 3.0, 4.0, 5.0, 6.0, 7.0 आये, और फिर Photoshop CS 2003 , CS2, CS3 एंड CS4 2007 में आए, फिर CS5, CS6, PHOTOSHOP CC(2013), फिर Photoshop 2020, उसके बाद 21.1 और 22.0 आये। 2021 में 22.5.2 november में 22.5.4 आये।
फिलहाल में Photoshop वर्शन 23.5.5 april 2023 में लांच किया गया है। और इसी वर्शन से समर्थित Adobe Firefly (Photoshop beta) 24.7.0 है जो AI का फीचर लिए है।
0 Comments