How to Download Aadhar Card? Aadhar Card kese kre Download?
आधार कार्ड डाउनलोड करने की लेटेस्ट प्रक्रिया आज इस Article में हम देखने वाले हैं। आधार कार्ड को डाउनलोड करने का लेटेस्ट प्रक्रिया जहां पर आप आधार कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कर पाओगे कहीं पर भी अगर आपको लगाने की जरूरत है। आप use कर पाओगे यहां क्लिक करके के
आप सभी के सामने आधार कार्ड की जो official website है उसके ऊपर आप आ जाओगे। इस पर क्लिक करके आपको इसको ओपन करना है।
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पेज में नीचे की तरफ़ आना है, यहाँ पर आपको दूसरा ऑप्शन दिखता है डाउनलोड आधार का तो। हमें इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आपने क्लिक किया तो आप आधार कार्ड के एक नए पोर्टल पर आ जाते है।
जहां से आप अपने आधार कार्ड में कोई भी करेक्शन है तो वह आप कर पाते है। आधार कार्ड को आप डाउनलोड करते है तो यहां पर आप सभी को आधार कार्ड नंबर देकर आधार कार्ड Download कर सकते है।
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पेज में नीचे की तरफ आना है यहां पर सेकंड ऑप्शन आपको दिख जाता है डाउनलोड आधार का तो हमें इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है तो अब आप देखोगे कि यहां पर हम अपने आधार कार्ड को आधार नंबर के जरिए , या एनरोलमेंट आईडी नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर के ज़रिये डाउनलोड कर सकते है।
बाकी अगर आपने एनरोलमेंट करवाया है और अभी आधार कार्ड जनरेट हो करके नहीं आया है तो यहां पर जो आपको एनरोलमेंट नंबर वाला ऑप्शन दिया रहा है। इस ऑप्शन पर अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर अपने आधार कार्ड का जब भी एनरोलमेंट कराया होगा उस समय जो आपको एनरोलमेंट नंबर प्रोवाइड किया जाता है। वह आपको यहां पर दर्ज करना होगा तो जैसे मेरे केस में आधार कार्ड मेरे पास में मौजूद है इस बॉक्स में आपको इंटर करना है और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप के मुख्य मोबाइल फोन पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी सेंड किया जाता है जो कि आपका आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर जाएगा।
निचे आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा
Do you want a masked Aadhar?
इस ऑप्शन पर केवल उन्हीं लोगों को क्लिक करना है जिनको अपना Masked आधार कार्ड डाउनलोड करना है। जिस पर आधार नंबर Hide होता है और उस पर एक वर्चुअल आईडी होती है वह ही दिखाई देती है क्योंकि इस पर आधार नंबर छुपा होता है। जहां पर भी आपको ट्रस्ट नहीं अपना आधार नंबर देने के लिए वहां पर आप यह दे सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है यह केवल Masked आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए है।
आपको केवल ऊपर दिए गए सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके पास registered no. पर एक ओटीपी आएगा उसको आप को नीचे दिए गए इंटर ओटीपी पर दर्ज करना है और फिर वेरीफाई और डाउनलोड का जो ऑप्शन नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके पास एक पेज खुलेगा वह जिस पर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हुआ है और यहाँ पर उस आधार कार्ड वाली फाइल को ओपन करते ही यह आपसे एक पासवर्ड मांगेगा पासवर्ड क्या भरना है?
पासवर्ड में दोस्तों आपको अपने नाम की पहले चार अक्षर कैपिटल में लिखने हैं और उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) का जो सन(Year) है वह पूरा लिखना है बस यही पासवर्ड होता है इसका और कोई पासवर्ड नहीं होता है।
उदाहरण के लिए जैसे मेरा नाम Vikas है और मेरा जन्म 2003 में हुआ है तो मेरा password होगा VIKA2003
आधार कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा यह आधार कार्ड आपका Pdf फॉर्म में डाउनलोड होगा। आपको इसको डाउनलोड कर लेना है अब इस आधार कार्ड को आप किसी भी इंटरनेट कैफे वाले से निकलवा सकते हैं। यह आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है।
आधार कार्ड पर लेमिनेट जरूर करवा लेना ताकि भविष्य में यह वैसा का वैसा बना रहे और जहां भी आपको जरूरत है वहां पर आप इसकी फ़ोटो कॉपी जमा करवा सकते हैं और असली अपने पास रखना है। अगर आपको आधार कार्ड को जो प्लास्टिक PVC कार्ड होता है वह चाहिए तो इसके लिए आपको ₹50 एक्स्ट्रा से देने पड़ेंगे जो आपके घर के पत्ते पर डाकघर के द्वारा आता है।
हम आज जानेंगे की प्लास्टिक का PVC कार्ड कैसे बनाया जाता है? How to make PVC Aadhaar Card?
प्लास्टिक का PVC कार्ड के काफी अच्छे फीचर होते है, पर ऐसा नही है कि दूसरा आधार कार्ड की कोई value नही है, value दोनों कार्डो की बराबर है। प्लास्टिक के PVC कार्ड के कुछ अन्य फायदे है कि यह काफी Durable होता है, खराब नही होता है, गुम बेसक जाए। इसमें लगा QR कोड हमेशा सही रहता है और सिक्योर रहता है। इसमें टेक्स्ट की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और हर चीज काफी सफाई से दिखती है इसमें होलोग्राम भी लगा होता है। इस कार्ड को आप बहुत आसान तरीके से डाकघर द्वारा अपने घर मंगवा सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
क्लिक करते ही आपको आधार कार्ड की Official App को डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद उसको Open करना है और कुछ परमिशन यह आपसे मांगेगा जैसे बाकी App को डाउनलोड करने के बाद मांगी जाती है, आपको सब परमिशन को Allow कर देना है। इसके बाद एक नया पेज आएगा सामने, उसमे नीचे scroll करना है और नीचे I Consent का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है जैसा नीचे दिया गया है,
उसके बाद आपको भाषा Select करनी है और नीचे Continue पर क्लिक कर देना है और आपके सामने मोबाइल नंबर का पेज आएगा वहां पर आपको आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर को डायल करना है, और Next पर क्लिक कर देना है, आपके पास एक वेरिफिकेशन OTP आएगा उसको आपको दर्ज करना है और Submit कर देंना है अब आप Log In हो चुके है।
अब आपको Order PVC Card पर क्लिक करना है जैसा आपको फ़ोटो में दिया गया है। कुछ Term and Conditions को पढ़ के, ब्लेंक बॉक्स को tick करके आगे बढ़ना है, और आप देखोगे की आपके पास लिखा आएगा I have Option 1.) Aadhar Card, Option 2.) Enrolment ID Number.
हम आधार कार्ड नंबर से PVC कार्ड को डाउनलोड करगें, उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और एक Captcha कोड और Registered Mobile Number देंना है और Send OTP पर क्लिक करके जो OTP आपके पास आएगा उसको fill कर देंना है
उसके बाद आपको 50/- रुपये PVC कार्ड के लिए देने पड़ेंगे दोस्तों, यह पेज 50/- का भुगतान करने के लिए है, जो PayU biz द्वारा Powered है, आपको नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके Make Payment पर क्लिक करना है आप यहां paymenet
Card
Net Banking
Pay by any UPI
Wallats
किसी भी तरीके से यहां आसानी से आप पेमेंट कर सकते है, आप अगर Payment UPI से कर रहे है तो यह काफी आसान होगा। Payment होते ही पेज अपने आप Redirect होगा और आपके सामने पेमेंट होने का स्टेटस सामने आ जाएगा। नीचे दी गई Acknowledgement Slip को डाउनलोड कर लेना है और आपके सामने यह slip ओपन हो जाएगी और 4-5 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर डाकघर द्वारा पहुँच जाएगा। अगर कार्ड नही पहुंचता है तो आप होमपेज पर जाकर Check Request Status इसके लिए आपको SRN नंबर देना पड़ेगा और यहां से आप आसानी से चेक कर सकते है अपने PVC कार्ड का Status.
तो इस तरीके से आप अपना PVC का कार्ड मंगवा सकते हो और हां दोस्तो,
हम इस काबिल है कि ऐसे टेक्निकल काम खूद कर सकते है इसके लिए हमे किसी दुकान वाले को 200-300 रुपये देने की जररूत नही है और ना ही उनके आगे पीछे फिरने की आवश्यकता है। यह काम आपका केवल 50/- रुपये में हो गया इंटरनेट कैफ़े वाला हो सकता है कि आपसे 300/- रुपये भी लेले और आप अवेर्नेस के अभाव में दे भी देते है तो ऐसे काम खुद अपने आप से करना सीखें, दुकान वाला आपसे कम पढ़ा लिखा हो सकता है ,वह भी यह काम कर लेता है तो आप तो कर ही सकते है।
Article कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी ही और पोस्ट के लिए कमेंट करें
0 Comments