ग़रीबी में शोंक की नौकरी नही की जाती, जो काम मिला वही जीविका के लिए करना पड़ता है।
और कुछ घमंडी और खुद को रईस समझने वाले जो असल मे औसत कमाई करने वाले है इसको मजाक का कार्य समझते है। कार्य जो मिला वो सबकुछ होता है करने वाले के लिए, तो कोई भी कार्य छोटा नही समझना चाहिए, और ऐसी बाते करने वाले लोगो को अपना भूतकाल कभी भूलना नही चाहिए, किस्मत से जो लोग वहां पहुंच गए है जहाँ वो पहुंचने के वो योग्य नही है और फिर ऐसी बात करे कि ये काम छोटा है और ये तो हमारे लायक नही है और करने वाले को मजाक का पात्र समझते हैं उनको शोभा नही देता ऐसा कहना, उनको क्या किसी को नही देता है।
काम कोई छोटा नही होता करने वाला चाहिये, हर काम अच्छा होता है,काम करने वाला उस काम को बड़ा बनाता है तो जो भी काम कर रहे है बस लगे रहिये आप जरूर कामयाब होंगे एक दिन।
0 Comments