Sukanya Samriddhi Yojana ( सुकन्या समृद्धि योजना)- Intrest Rate, Requirement, Benefits, Maturity Period, Calculator

Sukanya Samriddhi Yojana ( सुकन्या समृद्धि योजना)

दोस्तों साल 2015 के अंदर गवर्नमेंट ने एक campaign स्टार्ट किया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ । उसी के तहत गवर्नमेंट में एक इन्वेस्टमेंट स्कीम चालू करी थी सुकन्या समृद्धि योजना जिसके अंदर आप अपना पैसा जमा करवा सकते हैं और अच्छा खासा आपको रिटर्न भी देखने को मिल जाएगा इस स्कीम का मुख्य शादी का खर्चा है उसके लिए आप अभी से सेविंग करने लग जाए उसके लिए आप कुछ पैसा अभी से अलग उसके जिससे कि मुझे अकाउंट है वह 20 21 साल बाद मेच्योर होगा तो वह सारा पैसा आपको एक साथ मिल जाएगा मुख्य ऑब्जेक्टिव यही था तो उसके तहत आप अपना पैसा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं अकाउंट में जमा करते रहे ,यह ऑब्जेक्टिव था गर्ल चाइल्ड की जो भी एजुकेशन है उसकी जो शादी का खर्चा है उसके लिए आप अभी से सेविंग करने लग जाए उसके लिए आप कुछ पैसा अभी से अलग उस अकाउंट में जमा करते रहे। जिससे कि वह जो अकाउंट है वह 20 21 साल बाद मेच्योर होगा तो वह सारा पैसा आपको एक साथ मिल जाएगा। यही था तो उसके तहत आप अपना पैसा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं जहां पर आपको अच्छा rate of return देखने को मिल जाता है। आज हम बात करेंगे इसी योजना के बार मे की समृद्धि योजना में आप कौन-कौन अकाउंट खुलवा सकते हैं? कीतना पैसा जमा करवा सकते हैं? कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है? कैलकुलेटर की भी बात करेंगे बीच में पैसे की requirement आ जाती है ,इस बारे में भी बात करेंगे।

Sukanya Samridhi Yojna ( सुकन्या समृद्धि योजना)

योग्यता व आयु सीमा

तो सबसे पहले बात करते हैं age लिमिट की तो देखिए किसी भी गर्ल चाइल्ड के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं उसकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए 10 साल से कम उम्र की किसी भी गर्ल चाइल्ड के नाम से लड़की के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं और उसके अंदर आपको पैसा जमा करवाना होता है हर साल एक परिवार के अंदर ज्यादा से ज्यादा दो अकाउंट ही खुलवाए जा सकते हैं और एक चाइल्ड के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खुलवाया जा सकता है यानी आपने एक बेटी के नाम से एक अकाउंट खुलवा दिया किसी बैंक के अंदर आप चाहते हैं दूसरा अकाउंट खुला है तो ऐसा नहीं कर सकते हैं केवल एक अकाउंट खुल सकता है एक परिवार के अंदर दो ही अकाउंट खोले जा सकते हैं। उससे ज्यादा अकाउंट आप नहीं खोल सकते हैं और के उस के अंदर पैसा आपको हर साल जमा करवाना होता है और जैसे ही गर्ल्स आयु 18 साल हो जाती है तो वह अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाता है यानी की पूरी तरह से उसके ऊपर कंट्रोल आ जाता है अकाउंट का उससे पहले तक वह जो Guardians है या फिर उसके पेरेंट्स है वह अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं लेकिन 18 साल के बाद में पूरी तरह से अकाउंट उसके नाम हो जाता है 

अकाउंट खोलने की संख्या

Deposit सिमा की बात करें तो यहां पर आपको कम से कम हर साल ढाई सौ रुपए जमा करवाने होंगे और 1 साल के अंदर ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपये आप जमा करवा सकते हैं यानी अकाउंट खुलवा लिया तो हर साल जितने साल भी अंदर अकाउंट रहेगा एक्टिव आपका उसमें आपको जो डिपॉजिट year होते हैं ,स्टार्टिंग में 15 सालों तक की आपको पैसा जमा करना होता है अकाउंट की उम्र उससे भी ज्यादा होती है, लेकिन 15 सालों तक आपको पैसा जमा करना होता है और हर साल आपको कम से कम ढाई सौ रुपए जमा करने होंगे और आप कितना भी अमाउंट जमा कर सकते है 50 के मल्टीपल में, यानी 300 ,350 उसको बड़ा भी सकते हैं और 1 साल के अंदर आप ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए ही जमा कर सकते हैं एक खाते के अंदर। अगर दो अकाउंट खुलवा रखे हैं आपने अलग-अलग चाइल्ड के नाम पर तो उन दोनों में भी आप डेढ-डेढ़ लाख रुपए जमा करवा सकते हैं।

अगर deposited नही होता है

अगर आप किसी साल में पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो वह अकाउंट डिस्कंटीन्यू हो जाएगा तो आपको फिर से उसको अकाउंट को एक्टिव करना पड़ेगा और अकाउंट एक्टिव करने के लिए आपको ढाई सौ रुपए तो आपको जमा करना ही पड़ेगा उसके साथ में हर साल की आपको ₹50 पेनल्टी भी देनी पड़ेगी मतलब आपने आज से 5 साल पहले अकॉउंट open किया और अब आप 2 साल पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो आपको 2 साल बाद में जब याद आता है पैसा जमा करवाना है तो आपको ढाई सौ ढाई सौ दोनों साल का और 50-50 रुपए का दोनों साल पर पेनल्टी जो पेनल्टी है वह आपके अकाउंट में नहीं जुड़ेगी लेकिन जो ₹500 है वह आपके डिपॉजिट में ऐड हो जाएगा उसके ऊपर आपको इंटरेस्ट मिलेगा। ₹100 की जो आपको 50-50 की पेनल्टी लगी है वह आपकी पेनल्टी चली जाएगी उसे पर आपको इंटरेस्ट नहीं मिलेगा।

इंटरेस्ट रेट क्या होगा

उसके बाद में बात करते हैं इंटरेस्ट रेट की यानी कि कितना आपको ब्याज मिलेगा जो पैसा जमा करवा रहे हैं तो इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट है 8% का कंपाउंडिंग जो होती है वह एनुअल बेसिस पर की जाती है यानी की सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर जो भी आप पैसा जमा करेंगे अभी के टाइम पर अगर आप 2023 के दिसंबर से पहले पहले अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको जो इंटरेस्ट रेट मिलेगा वह मिलेगा 8% का और यह इंटरेस्टेड परमानेंट रहने वाला है जब तक आपका अकाउंट रहेगा किसी भी बैंक में अगर आप फिक्स डिपाजिट करवाने जाते हैं तो आपको इतने लंबे ड्यूरेशन के लिए 8% का कोई भी गारंटी नहीं करता है आपको बैंक के अंदर फिक्स ड्यूरेशन अगर आप एफडी करवाएंगे 10 सालों की भी तो आपको 7% का ही इंटरेस्ट मिलेगा। 

मैच्योरिटी पीरियड

अब बात करते है अकाउंट मैच्योरिटी की तो यह देखिए अकाउंट जो है वह 21 सालों के लिए होता है। अकाउंट आज ओपन करवाया तो आप इसमें 21 सालों तक पैसा जमा करके रख सकते हैं लेकिन जो पैसा जमा करवाना है वह केवल आपको 15 सालों के लिए ही करवाना है आज आपने जमा करवाएं तो 15 साल तक का पैसा देते जाएंगे उसके बाद में 21 साल तक आपका अकाउंट रहेगा और सारा पैसा आपको मिल जाएगा अब देखिए 21 साल से पहले कुछ requirement आ जाती है तो कुछ कंडीशंस है जो इस अकाउंट में ऑब्जेक्टिव था गर्ल चाइल्ड की शादी है तो उसे कंडीशन में शादी से एक महीना पहले या फिर शादी के 3 महीने बाद तक आप पैसा निकाल सकते हैं उसके अलावा higher एजुकेशन दसवीं से ऊपर की जो एजुकेशन है उसके लिए अगर फीस का पेमेंट करना है तो उसे कंडीशन में भी आप पैसा निकाल सकते हैं कितना निकाल सकते हैं उसमें दो कंडीशन है या तो आप अकाउंट को पूरी तरह बंद करवा सकते हैं या आप जो है वह पेमेंट है 50% तक का पेमेंट भी ले सकते हैं कुछ चाहिए तो इतना पैसा भी आप निकाल सकते हैं ,हर साल भी निकाल सकते हैं आपको एक साथ चाहिए ,जैसे भी चाहिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आपको निकालना है।

विशेषता और फायदे

स्कीम के कुछ पांच बेनिफिट की बात करें तो देखिए यहां पर आपको गवर्नमेंट की सेफ्टी मिल जाती है 

■अफॉर्डेबल स्कीम है आपको ज्यादा पैसा जमा नहीं करवाना 

■कम से कम ढाई सौ रुपए भी जमा करवा सकते हैं 

■हर साल का उसके अलावा आप पैसा निकाल सकते हैं बीच में एजुकेशन के लिए 50% तक का उस कंडीशन में 50% तक पैसा निकाल सकते हैं। 

■इसके अलावा यहां पर लॉन्ग टर्म की स्कीम है

■8% का इंटरेस्ट रेट आपको आसानी से कोई नहीं देता है तो बहुत अच्छी स्कीम है 

उसके अलावा आप इस स्कीम को आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस से बैंक में एक बैंक से दूसरे बैंक में ,जहां पर आपको ट्रांसफर करवाना है आसानी से आप इस स्कीम को ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। 

Tax से सम्बंदित फायदे

अब बात करते है टैक्स बेनिफिट की तो देखिए इस स्कीम के अंदर आप जो भी पैसा जमा करते हैं हर साल डेढ़ लाख रुपए तक उसके आपको डिडक्शन मिल जाती है क्षेत्र 80C के अंदर उसी के अंदर आप जो ब्याज कमाते है 8 परसेंट का वो टैक्स फ्री रहने वाला है उसके ऊपर कोई भी टैक्स नहीं लगता है और उसी के साथ-साथ जो पैसा को मैच्योरिटी में एक साथ मिलेगा जो भी पैसा वह भी टैक्स फ्री है यानी कि यह स्कीम जो है EEE( exempt exempt exempt ) कैटेगरी में आती है।कहीं से भी आपको इसी स्कीम के पैसे के ऊपर टैक्स नहीं देना पड़ता है 

खाता कैसे Open करें

अब बात करते हैं कैसे आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं तो बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर आप इसका एप्लीकेशन फॉर्म मांग सकते हैं वह फॉर्म भरकर के आप जमा करवा देंगे उसके साथ में जो है वह चाइल्ड का जो बर्थ सर्टिफिकेट है वह लगेगा उसके साथ में जो गार्जियन है उनकी आईडेंटिटी प्रूफ लगेगी और पैसा आप कैसे जमा करवा रहे हैं वह आपको कैश या फिर चेक वह पे स्लिप भर के आपको दे देनी है और आप इजीली अकाउंट ओपन करवा सकते हैं बैंक में करवाना है बैंक में करवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस में करवाना है पोस्ट ऑफिस में करवा सकते हैं इंडिया के जितने भी कमर्शियल बैंक है सभी के अंदर आप इसका अकाउंट ओपन करवा सकते है ,Online अकाउंट ओपन करवाने की सुविधा अभी के टाइम पर आपको नहीं मिलती है। 

Withdrawal और Premature Closure नियम क्या है

अब बात करें विड्रोल और प्रीमेच्योर विड्रोल की तो विड्रोल की बात तो हम कर चुके, अब बात करते आती है ,किस किस कंडीशन में पैसा निकाल सकते हैं जैसे की तीन कंडीशन थी अकाउंट की उम्र पूरी हो जाती है 21 साल या फिर जो है शादी है गर्ल्स चाइल्ड की या फिर उसके एजुकेशन के लिए पैसा चाहिए इन तीन कंडीशन में पैसा निकाल सकते हैं इसके अलावा प्रीमेच्योर विड्रोल की बात करें तो देखिए अकाउंट होल्डर की डेथ हो जाती है अगर उसके अलावा होल्डर के जो गार्जियन उनकी अगर डेथ हो जाती है या फिर अकाउंट होल्डर को कोई ऐसी बीमारी हो जाती है जो काफी सीरियस है तो उसे कंडीशन में भी अकाउंट को बंद करवाया जा सकता है और सारे के सारे पैसे निकाले जा सकते हैं और जो प्रीमेच्योर विड्रोल है वह आपको पूरा अकाउंट बंद होगा और एजुकेशन के कंडीशन में अगर higher एजुकेशन है तो वह देखिए आपको जितना पैसा उतना deposited करवा सकते है या पूरे एकाउंट को भी बंद करवा सकते हैं अब सुकन्या समृद्धि योजना के 

इंटरेस्ट कैलकुलेशन और कैलकुलेटर

अगर आज के टाइम पर 2024 में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको जो है हर साल डेढ़ लाख रुपये अगर आप जमा करते हैं तो 2045 में मेच्योर होगा और आपका टोटल इन्वेस्टमेंट हो जाएगा 22.50 लाख रुपए और आपको पूरा इंटरेस्ट मिलेगा 44 लाख से भी ज्यादा और मेच्योरिटी पर आपको टोटल अमाउंट मिलेगा 67,34,534 रुपए इतना आपको मैच्योरिटी पर मिल जाएगा अगर आप डेढ़ लाख रुपए हर साल जमा करते हैं अभी यह माना गया आप पहले दिन ही जमा करवा देते हैं जिससे कि पूरे साल का इंटरेस्ट कैलकुलेट होगा हो सकता है जो आप डेढ़ लाख रुपए जमा कर रहे हैं साल के आखिरी में करे या फि कभी करे इससे कैलकुलेशन में फर्क हो सकता है लेकिन मोटे तौर पर देखा जाए तो इतना अमाउंट कि आपका 67,00,000 रुपए के आसपास ही बनेगा। बाकी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

जाने की कैसे है Sukanya Samriddhi Yojana बेहतर PPF से

इसके अलावा बात करते हैं इसको PPF से कंपेयर करें यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड जो है वह भी एक ऐसी स्कीम है 15 सालों के लिए काफी सारे लोग कमेंट करते हैं हम हमारे बच्चों के नाम से पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं क्या तो देखिए पीपीएफ अकाउंट तो खोल सकते हैं लेकिन वहां पर क्या होता है आपको इंटरेस्टेड 7.1% का है इसके अलावा इसमें 8% का इंटरेस्ट मिल जाएगा। आपकी गर्ल चाइल्ड है तो उसके नाम से तो केवल इसी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करें PPF में ना करें क्योंकि PPF से ज्यादा फायदेमंद सुकन्या समृधि योजना है। 

Conclusion

अब बात करते हैं इस स्कीम के कंक्लुजन की तो देखिए गवर्नमेंट की तरफ से जीस भी ऑब्जेक्टिव को ध्यान में रखकर यह स्कीम बनाई गई थी गर्ल चाइल्ड की एजुकेशन के लिए उसके शादी के लिए आपको पैसा अभी से सेव करने का मौका मिलता है तो बेनिफिट जरूर से उठाएं और इनिशिएटिव है गवर्नमेंट की तरफ से तो आप भी उसका फायदा ले क्योंकि आने वाले समय में आने वाले 15-20 साल बाद में आपके ऊपर से टेंशन जो है वह थोड़ी तो काम हो जाएगी।


0 Comments

Learn to look inside yourself

No recourse has been taken in any of the content on this website, it is the author's own ideas.