What is patience? धैर्य क्या है?

What is patience?



Patience: (हिंदी में )सब्र, सहनशीलता, धीरता, सन्तुष्टि
Synonyms: endurance, fortitude, tolerance, passivity,stability etc.

Today I found out. 

"The fruit of patience is sweet" I knew this thing earlier also, but the new thing to know is that the word (patience) is not empty patience.  That patience does not mean that you have to wait empty or be patience, but in that patience you have to drink very bitter feelings.  Before that sweet fruit, we do not know how many bitter things we have to drink.  Let me give you an example of this, my first blog "Don't give on temporary failure" I told the story of a girl whom I wanted, but could never talk because of fear, and second time after about three years  I was successful on the foreseeable side, but in the mean time I experienced this feeling, she didn't talk to me, didn't look at me, ignored me, and i felt bad like everyone else, and  In my mind,i used to curse myself and his own fate.  This happens to everyone, but like I told you to learn something from everywhere, then I realized here that I should not feel bad about her, because she does not trust me, so I trust her.  As much as it is  And when I thought about this, a new hope appeared, and success came along with an invaluable lesson.

What is the importance of patience in life?

In front of the importance of patience in life, the importance of everyone seems secondary.  It is also written in our Puranas and texts that the person who has patience can conquer the whole universe.  A patient person can get whatever he wants in life, so be patient.

What's my personal opinion.

Many times you must have seen in your personal experience, or have not seen it, then I will tell you a personal experience of mine, many people get this deficiency, and because of which they are not able to get what they deserve,  Their biggest drawback is that they leave the field before they get success, and later they realize that, just after a while, they get what they wanted, and with them every time.  It happens that they leave the field early and run away, and this is a big drawback.  So always avoid making such mistake.

धैर्य क्या है?



मैने ये पाया कि

"सब्र का फल मीठा होता है" ये बात तो मुझे पहले भी पता थी,पर नई बात ये जानी की जो (सब्र) शब्द है, वो खाली सब्र नही। उस सब्र का मतलब ये नही की,आपको खाली इंतजार करना है या सब्र करना, बल्कि उस सब्र में आपको बहुत कड़वे अहसासों को भी पीना पड़ता है। उस मीठे फल से पहले न जाने  कितनी कड़वी चीजे हमे पीनी पड़ती है। इसका उदाहरण मैं आपको देता हूँ,मेरे पहले ब्लॉग "अस्थाई असफलता से हार ना माने" में मैने एक लड़की की कहानी सुनाई थी, जिसे मैं चाहता था,पर कभी डर के मारे बात न कर सका, और दूसरी बार करीब 3 सालो बाद मैंने दुबारा कोसिस की ओर कामयाबी मिली, पर इस बीच के दौर में मैने इस अहसास का अनुभव किया, वो मुझसे बात नही करती थी, मुझे देखती नही थी, मुझे नज़रअंदाज़ करती थी,और हर एक कि तरह मुझे भी बुरा लगता था, और मै मन ही मन खुद को और खुद की किस्मत को कोसता था। ऐसा हर किसी के साथ होता है,पर मेने जैसे बताया की हर जगह से कुछ सीखो,तो मुझे यहां यह अनुभव हुआ कि मुझे उसकी किसी बात का बुरा नही मानना चाहिए, क्योंकि वो मुझ पर भरोसा नही करती है, तो मुझे उसका भरोसा जितना है। और जब मैने इसी इस तरह से सोचा तो एक नई उम्मीद नज़र आई, और कामयाबी मिली साथ मे एक अमूल्य सीख भी।

धैर्य का जीवन मे क्या महत्व है?

धैर्य का जीवन मे जो महत्व है,उसके आगे सभी का महत्व गौण लगता है। यह हमारे पुराणों और ग्रथों में भी लिखा गया है, जिस व्यक्ति के पास धैर्य है वो पूरी कायनात को जीत सकता है। धैर्यशील व्यक्ति जीवन मे जो चाहे वो पा सकता है, इसलिए धैर्य वान बने।

मेरा व्यक्तिगत अनुभव क्या है, इसके बारे में?

कई बार आपने अपने व्यक्तिगत अनुभव में देखा होगा, या नही देखा तो मैं आपको एक अपना एक व्यक्तिगत अनुभव बताता हूं, बहुत से लोगो मे यह कमी मिलती है, और जिसकी वजह से वो जो deserve करते है, वो भी उनको नही मिल पाती, उनमे सबसे बड़ी कमी यह होती कि, वो सफलता मिलने से पहले ही मैदान छोड़ देते है, और बाद में उन्हें पता चलता है की, बस कुछ  समय बाद ही, उन्हें वो चीज मिल जाती,जो उन्हें चाहिए थी,और हर बार उनके साथ यह होता है, की वो जल्दी मैदान छोड़ के भाग जाते है, और ये बहुत बड़ी कमी होती है। इएलिये ऐसी गलती करने से हमेशा बचिये।


1 Comments

Learn to look inside yourself

No recourse has been taken in any of the content on this website, it is the author's own ideas.