My Poetry नई-नवेली दुल्हन

Title: "नई-नवेली दुल्हन"



नई पीढ़ी ने छोड़ दिये
उन मकानों को,
खंडहर समझकर, पर ना-समझ,
पुरानी पीढ़ी बैठी रही,वहीं
अपनी टूटी-सी खटिया पर
टटोलती रही,
पुरानी यादों को,की
वो आई थी नई-नवेली
दुल्हन बनकर,
इस मकान में कभी
और महसूस करती है,
अपने स्पर्श को टूटी दीवारों
पर...।।

Writer: Bikiyo

0 Comments

Learn to look inside yourself

No recourse has been taken in any of the content on this website, it is the author's own ideas.