लोग सिर्फ अपना मतलब निकलने तक आपके साथ रहते है।कभी-कभार ऐसा होता है कि वो आपसे कुछ काम कहे और आप किसी कारण वस वह काम न कर सके तो आप बुरे बन जाते है
वो भूल जाते है कि इस बार ना सही पहले तो उन्होंने ये काम हमारे लिए किये है। और ऐसा कोई कोई ही सोचता है इसलिए जो लोग भूल जाते है उन्हें आप भी भूलना सीखिए , जो लोग आपकी परवाह करते है उन्हें उन्हें वक्त दीजिये ,उनको नही जो केवल अपना मतलब निकालने हेतु आपसे बात करते है ,ऐसे लोग केवल अपने बारे में सोचते है और वक्त आने पर इसका अहसास भी करवा देते है।
तो हर बार की तरह मैं आपको एक और सिख देता हूँ कि आपका वक़्त बहुत कीमती है इसे उन्ही को दे जो इसे पाने योग्य हो।
मगर आप ऐसा नही करते तो कोई बात नही पर आप ऐसा करेंगे क्योंकि लोग आपको इसका अहसास करवा के ही मानेंगे तब आप करेंगे।
अपने समय का सदुपयोग करने के लिए सर्वोत्तम सुझाव
पढ़ाई (Study)
अगर आप एक विद्यार्थी है , तो आप अपना समय पढ़ाई में दे सकते है, दिन में 3 घण्टे तो कम से कम पढ़ाई करें। आप अपनी पढ़ाई में अपने स्कूल या college का कार्य कर सकते है,या फिर कोई उपन्यास(Novel) पढ़ सकते है , अच्छी किताबें आप को बहुत कुछ सिखाती है, आप अगर internet का इस्तेमाल कर रहे हैं ,तो वो चीज़े आप पढ़ सकते है जो आपके ज्ञान को विकसित करें। इससे आपका व्यक्तित्व(personality) में विकास होगा,और आप बेहतर अनुभव करेंगे। याद रखिये ,अच्छा पढ़ने वाला एक बहुत अच्छा वक्ता होता है, और जब कभी आप किसी (group discussion) में हो या कहीं (speech) दे रहे हो या किसी ऐसे से बात कर रहे हो जिसे आप चाहते है कि आपका प्रभाव(impression) उन पर पड़े, तो इसमें यह उपाय बहुत कारगर साबित होगा।
पाक-कला (Cooking)
अगर आप खाली है तो आप खाना बनाना सिख सकते है, इससे आपको अच्छा महसूस होगा । खाना बनाना भी एक अच्छी विधि है जिसे आप अपने खाली समय मे कर सकतें है। खाना बनाना भी एक अच्छा उपाय होता है खुद को refresh करने का। आप खाना बनाने में अपनी मन पसन्द की चीजे बना सकते है, जैसे (Maggi, omelet, soup etc.)
घर के कामो में हाथ बंटाना
आप अपना वक्त, अपने घर के कामों में हाथ बंटाकर भी दे सकते हैं, इससे आपको सुकून मिलेगा, और आपका वक्त खराब नही होगा, घर के कामो में ,जैसे आप सफाई कर सकते है अपने कमरे कि या पूरे घर की। आप अपनी मम्मी-पापा के कामो में हाथ बंटा सकते हो, घर में सजावट कर सकते हों,जिससे घर काफी आकर्षक और मन लगने वाला बन जाता है।
संगीत सुनना(Music)
अपने खाली समय मे आप संगीत सुन सकते है, जिससे आपका मन शांत होगा, और आप को अच्छा महसूस होगा, संगीत पुराने समय से ही हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, और पुराने समय से ही हमारे पूर्वज मन शांति और एकाग्रता के लिए इसका सहारा लेते थे,तो इससे आपको सुकूँ मिलेगा। आप कोई गीत भी लिख सकते हैं, और गा भी सकते है,अपने खाली समय मे, यह एक अच्छा उपाय है, की अपना वक्त संगीत को दें,पर याद रहे की,किसी चीज की अति भी बुरी होती है,और यह युक्ति हर क्षेत्र में लागू होती है, तो जहां भी हो वहां अपने समय का सही प्रबन्दन कर ले।
डायरी (Diary)
डायरी लिखना एक बहुत ही सुकून भरा काम है, आप अपने दिनचर्या या व्यक्तिगत अनुभव इसमे लिख सकतें है। इससे आप खुद के बारे में ज्यादा जान पायंगे और आपको अच्छा महसूस होगा, और साथ मे ही आपकी लिखने की कला में भी विकास होगा, बहुत से बड़े लोग या बहुत समझदार लोग अपने समय को इसी तरह से उपयोग करते है, डायरी लिखना आपको सबसे अलग बनाती है, व्यक्तिगत रूप से भी और व्यवहारिक रूप से भी। तो आप कुछ लिखकर भी अपने समय का सदुपयोग कर सकते है
फिल्मे (Movies)
अच्छी Movies देखकर आप बहुत कुछ सिखते है, फिल्मो से हम Motivate होते हैं, और हमे किस तरह अपने राह को चुनना है, इसका मार्गदर्शन भी होता है। फिल्मे देखने से आपमें अभिनय का विकास होता है, और आप की बोलने की कला भी कहीं न कहीं प्रभावित होती है। इससे आप नए शब्द सिखते है और नई जगहो का ज्ञान भी होता है।
सैर (walking)
सैर करना सेहत के लिए तो लाभकारी है ही साथ मे यह मानसिक संतुलन को भी बनाये रखता है, सुबह या शाम के समय सैर करना भी आवश्यक है, अगर आप गांव में रहते है ,तो आप सुबह या शाम खेतों की तरफ जा सकते है, जो मन को काफी सन्तुष्टि प्रदान करता है।अगर शहर में है,तो आप स्टेडियम में जा सकते है। अगर स्टेडियम या खेल मैदान काफी दूर है , तो आप छत पर टहल सकते है। आप ये कार्य अगर अपने किसी साथी के साथ करतें है तो आपको और अच्छा लगेगा।
कसरत (Exercise)
कसरत शरीर के लिए काकी लाभकरी है। महात्मा ग़ांधी ने भी कहा था, "स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है", कसरत करके स्वस्थ जीवन बनता है और कसरत आप घर पर भी कर सकते है,पर यह खुले आसमान के नीचे की जाए तो ज्यादा बेहतर है।
निष्कर्ष (Conclusion)
अपना वक्त सोच समझकर ही किसी को दें, क्योंकि यह बहुत कीमती है और कोई दूसरा इसकी कीमत नही समझ सकता,तो व्यर्थ में किसी को अपना वक्त न दे। आप अपना समय पढ़कर, खेलकर, खाना बनाकर, या कुछ रोचक चीज़ें करके, कर सकते है जिसमे आपकी दिलचस्पी हो। ज्यादा से ज्यादा वक्त खुद को दे । कसरत,व्यायाम करें जिससे आपका मानसिक व शारीरिक विकास होगा।
People forget all the work we have done for them
People stay with you only till they make sense of you
They forget that this time or earlier, they have done many urgent work for us. And only someone thinks like this, so learn to forget those who forget, give time to those who care about you, not those who talk to you only to get their meaning, such people think only about themselves And when the time comes, he also makes you realize it.
So like every time, let me teach you another lesson that your time is very valuable, give it to those who deserve it.
But if you don't do this then it doesn't matter, but you will do it because people will believe you only after making you feel it, then you will.
●Best tips to use your time
Study
If you are a student, then you can devote your time to studies, study at least three hours a day. You can do your school or college work in your studies, or you can read a novel, good books teach you a lot, if you are using the internet, then you can read those things,that develop your knowledge. This will develop your personality also, and you will feel better. A good reader is a very good speaker, and whenever you are in a group discussion or giving a speech or talking to someone whom you want your impression to have on them, then this remedy is there. It's very effective.
Cooking
If you are free then you can learn to cook, it will make you feel better. Cooking is also a very good activity that you can do in your spare time. Knowing how to cook good food is a great way to refresh yourself. You can make your favorite things, like (Maggi, omelet, soup etc.)
Helping with household chores
You can also spend your time with your household chores, this will give you peace, and your time will not be wasted, in household chores like you can clean your room or the whole house. You can help in the work of your parents, you can decorate the house, due to which the house becomes very attractive and attractive.
Listening to Music
You can listen to music in your spare time, which will refresh your mind, and you will have a good experience, music has been an integral part of our culture since time immemorial, people listen to music for peace of mind ,so it will give you relaxation. You can write a song, and you can also sing, in the free time, this is a good way to make good use of your precious time.
Diary
Writing a diary is a very relaxing task, you can write your daily routine or personal experiences in it. With this you will be able to know more about yourself and you will feel good, and at the same time your writing skill will also develop, many big people or very intelligent people use their time in this way, writing a diary will give you the most. Makes different, both personally and practically. So you can make good use of your time by writing something
Movies
You learn a lot by watching good movies, we are motivated by movies, and how we have to choose our path, it also guides us. Watching movies develops your acting skills, and makes you good at some point in your speaking skills. With this you learn new words and also get knowledge of new places.Qnd most important thing that you should remember that excesses of everything is bad. So manage your time properly
Walking
Taking a walk is not only beneficial for health, but it also maintains mental balance, it is also necessary to take a walk in the morning or evening, if you live in the village, then you can go to the fields in the morning and evening, which Gives great satisfaction to the mind. If it is in the city then you can go to the stadium. If the stadium or sports ground is far enough away, you can walk on the terrace. If you do this work with any of your partner then you will feel better.
Exercise
Exercise is beneficial for the body. Mahatma Gandhi also said, “Health is the greatest asset”, you can make a healthy life by exercising, and you can do more exercise at home, and it is better if done under the open sky.
Conclusion
Give your time to someone thoughtfully, because it is very precious and no one else can understand its value, so do not give your time to anyone in vain. You can spend your time reading, playing, cooking, or doing something interesting that interests you. Give yourself maximum time. Do exercise, exercise which will develop your mental, physical.
1 Comments
It's help a lot
ReplyDelete